दिल्ली के तबलीगी जमात में शामिल होने वाले तेलंगाना के 6 लोगों की कोरोना से मौत

दिल्ली के तबलीगी जमात में शामिल होने वाले तेलंगाना के 6 लोगों की कोरोना से मौत

सेहतराग टीम

सोमवार को तेलंगना में कोरोना वायरस से 6 लोगों की मौत ही गयी है। ख़बरों के अनुसार इन लोगों ने दिल्ली के निजामुद्दीन में आयोजित तबलीगी जमात के धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। इन 6 लोगों में से दो की मौत गांधी अस्पताल में हुई जबकि बाकी 4 लोगों ने अपोलो, ग्लोबल अस्पताल, निजामाबाद और गड़वाल में दम तोड़ा।

पढ़ें- मेडिकल एक्सपर्ट की सुरक्षा के लिए इस्तेमाल होगा रोबोट, स्वास्थ्य विभाग ने दी जानकारी

आपको बता दूं कि देश की राजधानी दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में मरकज तबलीगी जमात मुख्यालय में एक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कहा जा रहा है कि इस कार्यक्रम में 300-400 लोग शामिल थे। इस कार्यक्रम में शामिल लोगों में लगभग 200 लोगों को संक्रमण होने की आंशका हैं जिससे पूरे इलाके हड़कंप मचा हुआ है। कोरोना संक्रमित होने की संभावना के बाद यहां मौजूद 163 लोगों को दिल्ली के लोक नायक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मौलाना के खिलाफ केस दर्ज

लोकनायक अस्पताल की ओर से कहा गया है कि उनके यहां कोरोना संक्रमित 174 मरीज भर्ती हैं, जिसमें से 163 निजामुद्दीन इलाके से ही आए हैं। रविवार को 85 मरीज आए जबकि 34 को सोमवार को भर्ती कराया गया। मामला सामने आने के बाद दिल्ली सरकार ने मरकज के मौलाना के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने को कहा है। इन पर आरोप है कि देश में लॉकडाउन होने के बाद भी उन्होंने इतना बड़ा धार्मिक आयोजन कराया है। साथ ही इसके लिए उन्होंने इसके लिए कोई अनुमति भी नहीं ली थी।

 

इसे भी पढ़ें-

Corona Virus: घर से बाहर रहने वालों के लिए 3 खास सलाह, जो बेहद जरूरी हैं

 

Disclaimer: sehatraag.com पर दी गई हर जानकारी सिर्फ पाठकों के ज्ञानवर्धन के लिए है। किसी भी बीमारी या स्वास्थ्य संबंधी समस्या के इलाज के लिए कृपया अपने डॉक्टर की सलाह पर ही भरोसा करें। sehatraag.com पर प्रकाशित किसी आलेख के अाधार पर अपना इलाज खुद करने पर किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी संबंधित व्यक्ति की ही होगी।